Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान : मै सीएम पद छोड़ना चाहता हूं पर पद मुझे नहीं छोड़ रहा- CM गहलोत

राजस्थान : मै सीएम पद छोड़ना चाहता हूं पर पद मुझे नहीं छोड़ रहा- CM गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार खुद को प्रधानमंत्री मोदी से बड़ा फकीर बताया और होने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं मगर यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कही बड़ी बात आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 अगस्त को […]

Advertisement
Ashok Gehlot
  • August 8, 2023 7:55 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार खुद को प्रधानमंत्री मोदी से बड़ा फकीर बताया और होने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं मगर यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कही बड़ी बात

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 अगस्त को भी कहा था कि वह कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ने की सोचते हैं, लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसकी तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा था कि अब आगे देखते हैं क्या होता है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं, पर यह पद मुझे छोड़ नहीं रहा है.

हाईकमान का फैसला मुझे मंजूर-गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अगर मैंने यह बात (उपरोक्त) बोली तो मैंने सोच-समझकर बोली। मन में आता है कई बार कि यह पद छोड़ दूं. क्यों आता है? वह एक रहस्य है। लेकिन हाईकमान जो फैसला करेगा, वह मुझे मंजूर होगा। यह कहने की हिम्मत होनी चाहिए कि मैं पद छोड़ना चाहता हूं, पर यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है।

इस बयान को माना जा रहा है अहम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ टकराव और पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस आलकमान द्वारा दोनों के बीच सुलह के बाद मुख्यमंत्री का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं अभी तक आगामी चुनाव में सीएम फेस को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है तो ये माना जा रहा कि मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा घोषित नहीं होगा। बता दें, इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं


Advertisement