Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: सैनी आरक्षण आंदोलन की आज समाप्ति की घोषणा संभव

राजस्थान: सैनी आरक्षण आंदोलन की आज समाप्ति की घोषणा संभव

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में सैनी आरक्षण आंदोलन का चौथा दिन है. जिसको लेकर एक बार फिर इंटरनेट सस्पेंशन की अवधि 24 अप्रैल 12 बजे तक बढ़ा दी गई हैं। आज हो सकता है आंदोलन का समापन आपको बता दें कि भरतपुर में पिछले चार दिन से सैनी आरक्षण आंदोलन चल रहा है. जिसके बाद […]

Advertisement
Saini movement in Bharatpur
  • April 24, 2023 3:51 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में सैनी आरक्षण आंदोलन का चौथा दिन है. जिसको लेकर एक बार फिर इंटरनेट सस्पेंशन की अवधि 24 अप्रैल 12 बजे तक बढ़ा दी गई हैं।

आज हो सकता है आंदोलन का समापन

आपको बता दें कि भरतपुर में पिछले चार दिन से सैनी आरक्षण आंदोलन चल रहा है. जिसके बाद आज इसकी समाप्ति हो सकती है. आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया था जो आज भी नदबई, वैर, और भुसावर तहसील में जारी रहेगा। 24 अप्रैल यानी आज महंगाई राहत कैंप भी लगने जा रहा है लेकिन इस कैंप पर नेटबंदी का कोई असर नहीं होगा।

सीएम ने लिया संज्ञान

इस पूरे मामले को देखते हुए 23 अप्रैल यानी कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संज्ञा लिया है. वहीं आंदोलनकारी नेता और मुख्यमंत्री के बीच संवाद भी हुआ जिसमें उन्होंने सीएम से कहा कि हमारे आंदोलन के जो नेता हैं उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस बात पर सहमति जताई और आज गिरफ्तार हुए आंदोलनकर्ताओं को रिहा किया सकता है. आंदोलन स्थल की बात करें तो वहां मौजूद लोगों को समझने की कवायद लगातार की जा रही है जो अबतक जारी है. जानकारी के अनुसार आज कमेटी मुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए राजधानी जयपुर भी जा सकती है.

पुलिस अधिकारीयों ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि चार दिन से चल रहे इस आंदोलन में कुछ आंदोलन करि नेता को सीआरपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. 23 अप्रैल यानी कल जब कलेक्टर को आन्दोलनकारियों को जमानत के लिए ज्ञापन दिया गया तब कलेक्टर ने उनको अस्वस्थ करते हुए और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वैधानिक प्रक्रिया उसका सर्विकरण करके जल्द से जल्द काम किया जाएगा।


Advertisement