जयपुर। 25 साल के एक युवक ने अपनी मां को चाकू से गोदकर मार डाला। सिर्फ इसलिए कि वह अपने भाई की शादी में शामिल होने जाना चाहती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शख्स ने मां को उतारा मौत के घाट आपको बता दें कि अजमेर के भीलवाड़ा में […]
जयपुर। 25 साल के एक युवक ने अपनी मां को चाकू से गोदकर मार डाला। सिर्फ इसलिए कि वह अपने भाई की शादी में शामिल होने जाना चाहती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आपको बता दें कि अजमेर के भीलवाड़ा में दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. बिश्नोई मोहल्ला में एक बेटा अपनी मां की जान का प्यासा बन बैठा। युवक केवल 25 साल का ही है. जिसने इतने बड़े घटना को अंजाम दे दिया। युवक के द्वारा 80 बार चाकू से हमला करने के बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार महिला अपने भाई के घर शादी में जाना चाहती थी मगर उसके बेटे को यह बात गवारा न हो सका. बेटे ने मां को मना किया उसके बाद भी महिला अपने भाई के घर जाने को तैयार थी. इस बात पर युवक मां से इतना ख़फ़ा हो गया और बहस करने लगता है. मां तब भी नहीं मानी जिसके बाद उसने चाकू उठाकर लगातार 80 बार हमला कर दिया। घटना गुरूवार शाम की बताई जा रही है. वहीं आरोपी का नाम सुनील बताया जा रहा है.
बता दें कि 55 वर्ष की मंजू के पति शंकर बाजार गए हुए थे. इसी बीच मंजू मायके जाने के लिए सामान को बैग में रख रही थी. उसी वक्त महिला का बेटा सुनील अपनी मां के पास आया और शादी में जाने से उनको मना करने लगा. मंजू यानी उसकी मां अपनी बात से नहीं मुकरी। महिला ने कहा कि उनका शादी में जाना जरुरी है. इस बात पर सुनील गुस्से में लाल हो गया और रसोई में चला गया वहां से चाकू लाकर घटना को अंजाम दे दिया।