Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: वंदे भारत की अधिकतर सीटे खाली, अजमेर में सबसे खराब स्थिति

राजस्थान: वंदे भारत की अधिकतर सीटे खाली, अजमेर में सबसे खराब स्थिति

जयपुर। अजमेर से दिल्ली केंट से शुरू की गई प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को लुभा नहीं पा रही है . पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद 13 से 25 अप्रैल तक जाते समय 48. 58 फीसदी सीटे फूल रही वहीं आते समय 67.19 प्रतिशत सीटे फुल रही. ट्रेन में अधिकतर सीटे खाली […]

Advertisement
Vande Bharat Train
  • May 2, 2023 5:56 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। अजमेर से दिल्ली केंट से शुरू की गई प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को लुभा नहीं पा रही है . पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद 13 से 25 अप्रैल तक जाते समय 48. 58 फीसदी सीटे फूल रही वहीं आते समय 67.19 प्रतिशत सीटे फुल रही.

ट्रेन में अधिकतर सीटे खाली

वन्दे भारत में सफर करने के दौरान अधिकतर सीटे खाली मिलती हैं. इसका एक कारण ट्रेन का किराया हो सकता है. इस रेलगाड़ी में एक्जीक्यूटिव कोच का किराया 1650 रुपए और चेयर कार का किराया 880 रुपए है। जो राजधानी एक्सप्रेस के तीसरे एसी और दोहरे डेकर वाली रेलगाड़ी की चेयरकार से ज्यादा है। लेकिन वंदे भारत के किराए में सुबह की चाय और नाश्ता शामिल है। दोहरे डेकर में एक्जीक्यूटिव कोच का किराया 1205 रुपए और चेयर कार का किराया 500 रुपए है।

सिर्फ तीन शहरों को लाभ

वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी का लाभ केवल तीन शहरों को है जिसमें राजधानी जयपुर समेत अलवर और अजमेर शामिल है. वहीं पहले से चल रही शताब्दी एक्सप्रेस से लेकर कई ट्रेनें दौसा, किशनगढ़, बांदीकुई जैसे रुकने के स्थानों से भी जुड़ी हुई हैं। यह दूसरा कारण है जिससे पता चलता है कि लोग वन्दे भारत को अन्य ट्रेनों से काम पसंद कर रहे हैं.

टीसी मुकेश ने दी जानकारी

वन्दे भारत ट्रेन के टीसी मुकेश कुमार ने बताया कि जयपुर से अजमेर तक के सफर में बुकिंग अब अजमेर से ज्यादा हो रही है। सोमवार को भी अजमेर से जयपुर जाने वाले लोग ट्रेन में सफर कर रहे हैं। फीडबैक के अनुसार, रेलवे ट्रेन के शेड्यूल में सुधार किया जा सकता है ताकि लोगों को इस ट्रेन से ज्यादा फायदा हो सके।


Advertisement