जयपुर। राजस्थान में नए सीएम (Rajasthan New Chief Minister)के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले भजन लाल सांगनेर सीट से विधायक हैं। विधायक दल की बैठक […]
जयपुर। राजस्थान में नए सीएम (Rajasthan New Chief Minister)के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले भजन लाल सांगनेर सीट से विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। सीएम चुने जाने के बाद भजन लाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजस्थान के मनोनीत सीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद करना चाहता हूं। हमसे जो राजस्थान की अपेक्षा है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे। हमारी पूरी टीम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेगी।
वहीं जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक दीया कुमारी और दूदू सीट से विधायक प्रेम चंद बैरवा राजस्थान के नए डिप्टी सीएम बनाये गए हैं। साथ ही अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है। बता दें कि दीया कुमारी राजपूत हैं जबकि प्रेम चंद बैरवा दलित समुदाय से आते हैं।