जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो चुके हैं लेकिन अब तक सीएम पद को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। प्रदेश में नए सीएम के नाम का आज ऐलान हो सकता है। शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बीच केंद्रीय रक्षा […]
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो चुके हैं लेकिन अब तक सीएम पद को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। प्रदेश में नए सीएम के नाम का आज ऐलान हो सकता है। शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और राजस्थान के लिए भाजपा पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, प्रल्हाद जोशी और विनोद तावड़े जयपुर पहुंच चुके हैं। इसी बीच राजस्थान में सीएम के लिए अनीता भदेल का नाम निकलकर सामने आ रहा है।
एससी समुदाय से आने वाली अनीता भदेल का परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा रहा है। जिस तरह से बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरा, एमपी में ओबीसी को सीएम बनाया है। उसके बाद से राजस्थान में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी वसुंधरा राजे की जगह अनीता को सीएम पद के लिए चुन सकती है।
बता दें कि अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से जीतीं अनीता इस साल राजस्थान के 200 विधायकों में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुनी गईं थी। सोशल मीडिया पर भी ‘My guess for next Rajasthan CM: Anita Bhadel’ ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी छत्तीसगढ़ में एसटी, एमपी में ओबीसी के बाद अब राजस्थान में दलित को सीएम बना सकती है।
बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें आई है। साथ ही सूबे में 13 सीटें निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रहे। बीएसपी के हिस्से में भी 2 सीटें आईं हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 41.69 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत मत मिला है। फिर भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई।