Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan New CM: जानिए कौन हैं अनीता भदेल, बनेंगी राजस्थान की सीएम?

Rajasthan New CM: जानिए कौन हैं अनीता भदेल, बनेंगी राजस्थान की सीएम?

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो चुके हैं लेकिन अब तक सीएम पद को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। प्रदेश में नए सीएम के नाम का आज ऐलान हो सकता है। शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बीच केंद्रीय रक्षा […]

Advertisement
अनीता भदेल
  • December 12, 2023 10:00 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो चुके हैं लेकिन अब तक सीएम पद को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। प्रदेश में नए सीएम के नाम का आज ऐलान हो सकता है। शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और राजस्थान के लिए भाजपा पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, प्रल्हाद जोशी और विनोद तावड़े जयपुर पहुंच चुके हैं। इसी बीच राजस्थान में सीएम के लिए अनीता भदेल का नाम निकलकर सामने आ रहा है।

RSS की करीबी हैं अनीता

एससी समुदाय से आने वाली अनीता भदेल का परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा रहा है। जिस तरह से बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरा, एमपी में ओबीसी को सीएम बनाया है। उसके बाद से राजस्थान में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी वसुंधरा राजे की जगह अनीता को सीएम पद के लिए चुन सकती है।

कौन हैं अनीता

बता दें कि अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से जीतीं अनीता इस साल राजस्थान के 200 विधायकों में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुनी गईं थी। सोशल मीडिया पर भी ‘My guess for next Rajasthan CM: Anita Bhadel’ ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी छत्तीसगढ़ में एसटी, एमपी में ओबीसी के बाद अब राजस्थान में दलित को सीएम बना सकती है।

View Post

बीजेपी को मिली 115 सीटें

बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें आई है। साथ ही सूबे में 13 सीटें निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रहे। बीएसपी के हिस्से में भी 2 सीटें आईं हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 41.69 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत मत मिला है। फिर भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई।


Advertisement