Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan News: CM भजन लाल का ERCP पर बड़ा बयान, इन वर्गों के लोग हुए खुश

Rajasthan News: CM भजन लाल का ERCP पर बड़ा बयान, इन वर्गों के लोग हुए खुश

जयपुर। बीजेपी सरकार ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच ERCP पर MOU साइन होने के बाद संकल्प पत्र में किया गया अपना एक और वादा पूरा किया है। ईआरसीपी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनते ही प्रदेश के किसान और बेरोजगार युवा खुश हुए है। ईआरसीपी के […]

Advertisement
CM Bhajan Lal's big statement on ERCP
  • January 29, 2024 6:38 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। बीजेपी सरकार ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच ERCP पर MOU साइन होने के बाद संकल्प पत्र में किया गया अपना एक और वादा पूरा किया है। ईआरसीपी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनते ही प्रदेश के किसान और बेरोजगार युवा खुश हुए है। ईआरसीपी के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक में पेयजल की व्यवस्था होने जा रही है। इसके साथ सिंचाई के लिए राजस्थान के 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पानी की उपलब्धता की जा रही है।

40 प्रतिशत आबादी को मिलेगा पेयजल

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आगे कहा कि 13 जिलों के लगभग 25 लाख किसान परिवारों को इस परियोजना से सिंचाई जल और प्रदेश की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को पेयजल का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही भूजल के लेवल में भी इजाफा होगा।

किसानों को मिलेगा रोजगार

CM भजनलाल ने आगे कहा कि कृषि उत्पादन में इस परियोजना के तहत वृद्धि होने से किसानों की आय बढ़ जाएगी और रोजगार के कई अवसर भी सृजित हो जाएंगे। इसके साथ आने वाले समय में आधौगिक क्षेत्रों में भी पानी की उपलब्धता की जाएगी।


Advertisement