Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan News : राघुरधाम महंत की गला दबाकर ली जान, इलाके में सनसनी का माहौल

Rajasthan News : राघुरधाम महंत की गला दबाकर ली जान, इलाके में सनसनी का माहौल

जयपुर। राजस्थान के मेड़ता से एक बेहद दुखद ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि मेड़ता में महंत की गला दबाकर जान ले ली गई है। सोमवार देर रात मेड़ता के रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव जाटाबास में राघुरधाम के महंत की जान ले ली गई। हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं […]

Advertisement
Raghurdham Mahant took his life by strangulation, an atmosphere of sensation in the area
  • February 5, 2024 9:02 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान के मेड़ता से एक बेहद दुखद ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि मेड़ता में महंत की गला दबाकर जान ले ली गई है। सोमवार देर रात मेड़ता के रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव जाटाबास में राघुरधाम के महंत की जान ले ली गई। हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। शव को पुलिस ने रियांबड़ी के सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को डिटेन भी कर दिया गया है।

जान जाने के बाद मचा बवाल

जानकारी के अनुसार इस वारदात के बारे में आज सुबह ही पता चला है। जिस वजह से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। महंत छोटू पुरी (65) के शव को पुलिस ने रियांबड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां मेडिकल बोर्ड की तरफ से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस पूरे मामले को लेकर पादू कलां थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। एक ओर रियां बड़ी के सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी है। महंत की जान जाने के बाद बवाल मचा है। लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले को संभालने में जुटी है। आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस भागदौड़ कर रही है।


Advertisement