Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan News: 15 फरवरी को सरकारी स्कूलों में होगा सूर्य नमस्कार, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

Rajasthan News: 15 फरवरी को सरकारी स्कूलों में होगा सूर्य नमस्कार, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

जयपुर। 15 फरवरी यानी गुरुवार को राजस्थान में “सूर्य सप्तमी” पर सभी सरकारी स्कूलों में सामूहिक “सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने एक निर्देश जारी करते हुए स्कूल में सुबह की […]

Advertisement
Surya Namaskar will be held in government schools on February 15
  • February 13, 2024 8:23 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। 15 फरवरी यानी गुरुवार को राजस्थान में “सूर्य सप्तमी” पर सभी सरकारी स्कूलों में सामूहिक “सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने एक निर्देश जारी करते हुए स्कूल में सुबह की प्रार्थना में “सूर्य नमस्कार” कराने का आदेश सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया है.

बनेगा विश्व रिकॉर्ड

राजस्थान शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने स्कूलों में सूर्य नमस्कार आयोजित करने को लेकर कहा है कि 15 फरवरी को सभी स्कूलों में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित करके विश्व रिकॉर्ड बनाना विभाग का लक्ष्य है. इस कड़ी में मीडिया को शिक्षा विभाग के निदेशक ने बताया कि सूर्य नमस्कार का अभ्यास स्कूलों में पहले ही जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी छात्रों से अनुरोध है कि वह अपने अभिवावक और शिक्षकों के साथ सूर्य नमस्कार अवश्य करें.

शिक्षकों और छात्रों को सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने सूर्य नमस्कार स्कूलों लागू किए जाने संबंध में कहा कि सिर्फ एक दिन के लिए सूर्य सप्तमी का आयोजन किया जा रहा है। 23 जनवरी को जारी हुआ आदेश में PM मोदी ने कहा कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि योग्य प्रशिक्षकों के जरिए शिक्षकों और छात्रों को सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया जाए.

प्रतिभागियों की संख्या के बारे में भेजें जानकारी

15 फरवरी को सभी स्कूलों में निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि छात्र, अभिभावक, शिक्षक, ग्रामीण एक साथ सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले है. उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को कहा कि 15 फरवरी को दोपहर दो बजे तक प्रतिभागियों की संख्या के बारे में पूर्ण जानकारी भेजें।


Advertisement