Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan News: देर रात चल रहा था महिला का ऑपरेशन, अस्पताल में लगी अचानक आग

Rajasthan News: देर रात चल रहा था महिला का ऑपरेशन, अस्पताल में लगी अचानक आग

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार रात को जनाना अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर रूम के बगल में डॉक्टरों के कमरे में लगी एसी (AC) में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ऑपरेशन थिएटर में एक महिला का ऑपरेशन चल रहा था। अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बिजली चली गई। आग लगने […]

Advertisement
देर रात चल रहा था महिला का ऑपरेशन (सांकेतिक फोटो )
  • July 26, 2023 7:59 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार रात को जनाना अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर रूम के बगल में डॉक्टरों के कमरे में लगी एसी (AC) में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ऑपरेशन थिएटर में एक महिला का ऑपरेशन चल रहा था। अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बिजली चली गई। आग लगने के कारण ऑपरेशन थिएटर में धुआं भर गया। डॉक्टर घबरा गए और महिला को तत्काल वार्ड में ले जाया गया। उसके नवजात बच्चे को एनआईसीयू (NICU) में शिफ्ट किया गया।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

यह घटना मंगलवार 25 जुलाई रात करीब 11:30 की है। सपना नामक महिला को प्रसव के लिए ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों के कमरे में लगे एसी में आग लग गई। डॉक्टरों ने तत्काल सूझ-बूझ का परिचय दिया और महिला मरीज को तत्काल वार्ड ले गए। बच्चे को एनआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया। अचानक हुई इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया और लाइट चली गई। इस घटना से डरे मरीज अस्पताल से निकलकर बाहर भागने लगे। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। फायर ऑफिसर अरुण सिंह ने बताया कि जनाना अस्पताल का फायर सिस्टम पूरी तरह से फेल है। इन्हें कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस तरह अगर भविष्य में कोई बड़ी आग लगती है तो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो सकता है।


Advertisement