जयपुर: राजस्थान में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। मुख्यमंत्री अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर काफी हमलावर दिखें। सीएम गहलोत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं जा सकते तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी और मणिपुर के हालात की […]
जयपुर: राजस्थान में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। मुख्यमंत्री अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर काफी हमलावर दिखें। सीएम गहलोत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं जा सकते तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी और मणिपुर के हालात की समीक्षा करनी चाहिए थी। मैंने पहली बार देखा है कि कोई प्रधानमंत्री चुनाव के लिए कर्नाटक, राजस्थान और अन्य जगहों का दौरा कर रहे हैं लेकिन मणिपुर का नहीं। मणिपुर में उनकी सरकार है, सोचिए अगर कांग्रेस वहां सत्ता में होती तो वे क्या-क्या कहते।
सीएम गहलोत की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत सरकार के कई मंत्री मौजूद थे। उन्हीं मंत्रियों के बीच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद थे। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर थे है तो वहीं मंत्री शांति धारीवाल शांति से सोते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी का यह वीडियो अब जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।