Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Weather: पूर्वी राजस्थान में पारा पहुंचा 30 डिग्री, मौसम विभाग ने 10 शहरों में जारी किया बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: पूर्वी राजस्थान में पारा पहुंचा 30 डिग्री, मौसम विभाग ने 10 शहरों में जारी किया बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने मद्देनजर चेतावनी जारी की है। बता दें, चूरू में ओलावृष्टि से खड़ी फसल चौपट हो गई। वहीं जैसलमेर में फरवरी महीने में बारिश का भी एक नया रिकॉर्ड बन गया। वहीं जयपुर में रात को झमाझम बारिश हुई। इससे पहले हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर […]

Advertisement
  • February 22, 2024 8:41 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने मद्देनजर चेतावनी जारी की है। बता दें, चूरू में ओलावृष्टि से खड़ी फसल चौपट हो गई। वहीं जैसलमेर में फरवरी महीने में बारिश का भी एक नया रिकॉर्ड बन गया। वहीं जयपुर में रात को झमाझम बारिश हुई। इससे पहले हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिशऔर ओलावृष्टि देखने को मिली। बारिश के बाद अब अधिकतम तापमान में भी बदलाव हुआ। बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा। वहीं, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर, जोधपुर, कोटा, डूंगरपुर में पारा 30 डिग्री के आसपास रहा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

IMD के मुताबिक गुरुवार को जयपुर, दौसा, झुंझुनू, धौलपुर, करौली, नागौर, जयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बूंदा-बांदी होने की संभावना है। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

बता दें, भीलवाड़ा 15.6, अजमेर 15.3, अलवर 13.4, सीकर 12.2, जयपुर 17.2, कोटा 19.3, चितौड़गढ़ 13.4, बाड़मेर 18.8, जैसलमेर 13.8, जोधपुर 16.0, बीकानेर 14.4, चूरू 12.6, श्रीगंगानगर 9.5, डूंगरपुर 18.7, धौलपुर 16.6, जालौर 19.7, सिरोही 15.6, सीकर (फतेहपुर) 9.7, करौली 14.2 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। हनुमानगढ़ में सबसे कम 7.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान फलोदी (31.2 डिग्री) दर्ज किया गया।


Advertisement