Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Weather: राजस्थान से अब मानसून हुआ रवाना, मौसम विभाग ने क्या बताया?

Rajasthan Weather: राजस्थान से अब मानसून हुआ रवाना, मौसम विभाग ने क्या बताया?

जयपुर। राजस्थान से मानसून अब पूरी तरह विदा हो चुका है, जिस कारण अब राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में अब दिन के समय तेज धुप और रात में ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं बता दें कि राज्य में अब ठंड का आगाज हो […]

Advertisement
Rajasthan Weather
  • October 4, 2023 4:08 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान से मानसून अब पूरी तरह विदा हो चुका है, जिस कारण अब राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में अब दिन के समय तेज धुप और रात में ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं बता दें कि राज्य में अब ठंड का आगाज हो चुका है. अक्टूबर के महीने में ऐसे भी प्रदेश में ठंड का आगमन हो जाता है. मौसम में बदलाव के कई कारण भी है पहला अक्टूबर महीना की शुरुआत और दूसरा मानसून की विदाई, तीसरा कारण यह है कि पश्चिमी विक्षोभ का तासीर भी प्रदेश में देखने को मिल रहा है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का पूरा असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में तेज हवा चल रही है, जिस कारण रात को ज्यादा ठंड बढ़ रही है. वहीं आपको बता दें कि आज, दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ और भागों से राजस्थान और गुजरात के शेष हिस्सों से पीछे हट गया है।

नए बदलावों के कारण मौसम में प्रभाव

राजस्थान में बदलते मौसम के कारण लोगों के जीवन पर थोड़ा-बहुत प्रभाव पड़ सकता है। वहीं रात का तापमान कम होने के कारण लोगों को गर्म वस्त्र पहनने की आवश्यकता पड़ सकती है। यहीं नहीं बदलते मौसम से किसानों के ऊपर भी असर दिख सकता है. किसानों को फसलों की देखभाल में ज्यादा सावधानी बरतना पड़ सकता है.

किन जिलों से मानसून हुआ रवाना

राज्य के कई जिलों से मानसून पूरी तरह से बाय-बाय कर चुका है, जिलों में शामिल बीकानेर संभाग और जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ इलाका है. वहीं बता दें कि राज्य में मानसून की विदाई के लिए स्थितियां बिल्कुल अनुकूल है. हालांकि प्रदेश में 2 से 4 दिनों के अंदर मानसून पूरी तरह से रफा-दफा हो जाएगा।

मानसून के जाने से प्रभाव

प्रदेश से मानसून की विदाई से बारिश कम होगी वही दिन का मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा साथ में आसमान में बादल कम छाय रहेंगे किन्तु रात का तापमान अनुकूल रहेगा।


Advertisement