राजस्थान में अगले सात दिनों तक आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सो में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और […]
राजस्थान में अगले सात दिनों तक आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सो में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में तेज आंधी और मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर में ओरेंज श्रेणी का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 50 से 60 किमी रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ मध्यम स्तर बारिश हो सकती है।
मौसम में आए इस बदलाव के असर से प्रदेश में हीट वेव से राहत मिली है। प्रदेश का अधिकतम पारा जहां 47 डिग्री को छू गया था। वहीं पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसमें सर्वाधिक तापमान बाड़मेर और जैसलमेर में रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कई जिलों में तापमान का स्तर सामान्य से पांच से 15 डिग्री तक नीचे चला गया है। हवा में आर्द्रता का स्तर 50 से 85 प्रतिशत तक हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 12 से 13 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री तक का इजाफा होगा।