जयपुर । राजस्थान में 31 जनवरी और 1 फरवरी को पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना बाकी है. तो ऐसे में आपको बताते हैं कि 2 फरवरी शुक्रवार यानी आज राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा? कई जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग […]
जयपुर । राजस्थान में 31 जनवरी और 1 फरवरी को पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना बाकी है. तो ऐसे में आपको बताते हैं कि 2 फरवरी शुक्रवार यानी आज राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार 3-4 फरवरी को प्रदेश में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस कारण से बीकानेर संभाग, शेखावटी और जयपुर संभाग में बादल गरजने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सर्दी बढ़ने की संभावना है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और ऐसे में सर्दी भी बढ़ सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की अनुमान लगाई थी. 31 जनवरी और 1 फरवरी को पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के 4 संभाग जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में 2-4 फरवरी को बारिश हो सकती है.
वहीं 2 फरवरी को राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रह सकता है. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश के उत्तरी और पश्चमी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू के साथ जैसलमेर के साथ सिरोही और जयपुर में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है. अधिक ठंड के कारण से लोग हाथों को तापते और गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आ रहे हैं. प्रदेश में घना कोहरा छाया रहने से कहीं-कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रिकॉर्ड रह सकती है. लोगों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है.