Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदला मौसम का मूड, इस दिन होगी तेज बारिश

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदला मौसम का मूड, इस दिन होगी तेज बारिश

जयपुर। देश भर के मौसम में लगातार बदलाव होने के साथ राजस्थान में मौसम अपना मिजाज बदलने का मूड बना लिया है। ऐसे में प्रदेश भर में अभी भी ठंडक बनी हुई है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है. आगामी दिनों में होगी तेज बारिश राजस्थान में बीते 5 दिनों […]

Advertisement
Weather mood changed again in Rajasthan
  • March 10, 2024 5:34 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। देश भर के मौसम में लगातार बदलाव होने के साथ राजस्थान में मौसम अपना मिजाज बदलने का मूड बना लिया है। ऐसे में प्रदेश भर में अभी भी ठंडक बनी हुई है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है.

आगामी दिनों में होगी तेज बारिश

राजस्थान में बीते 5 दिनों से लगातार तापमान में उछाल देखा जा रहा है. कई जिलों में तापमान अभी भी सामान्य से नीचे रिकॉर्ड हो रहा है. ऐसे में प्रदेश का मौसम फिर से बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में प्रदेश भर में तेज बारिश होने की संभावना है।

बारिश को लेकर IMD का अलर्ट जारी

राज्य में अभी न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है. ऐसे में प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है.

IMD का पूर्वानुमान

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार यानी आज प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा चलने के आसार हैं. आगामी दिनों में अब तापमान बढ़ने की आशंका है. वहीं 12 मार्च के बाद प्रदेश भर का मौसम बदलते हुए देखा जाएगा, जिसके बाद कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

प्रमुख जिलों का न्यूनतम पारा

बता दें कि बाड़मेर 13.4, जैसलमेर 14.0, जोधपुर 15.9, बीकानेर 13.0, चूरू 10.5, श्रीगंगानगर 12.0, धौलपुर 12.3, अजमेर 16.1, भीलवाड़ा 13.0, अलवर 12.8, जयपुर 15.0, सीकर 11.0, कोटा 15.0, चितौड़गढ़ 12.2, डूंगरपुर 17.0, जालौर 13.5, सिरोही 9.7, सीकर (फतेहपुर) 6.9 में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।


Advertisement