Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Weather: होलिका दहन से पहले बिगड़ा राजस्थान का मौसम, आज इन जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: होलिका दहन से पहले बिगड़ा राजस्थान का मौसम, आज इन जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम पूरी तरह बदल गया है। प्रदेश में गर्मी के बाद अब फिर कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऐसे में आज होलिका दहन पर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी की है। प्रदेश में इन दिनों […]

Advertisement
Weather of Rajasthan deteriorated before Holika Dahan
  • March 24, 2024 5:10 am IST, Updated 11 months ago

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम पूरी तरह बदल गया है। प्रदेश में गर्मी के बाद अब फिर कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऐसे में आज होलिका दहन पर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी की है। प्रदेश में इन दिनों एक दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड हो रहा है। बता दें कि छह जिलों में तो दिन का पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है।

13 जिलों में बारिश होने के आसार

प्रदेश भर में तेज गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दूसरी तरफ नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। ऐसे में आज 24 मार्च होलिका दहन पर प्रदेश के 13 जिलों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान इन जिलों में बादल छाए रहेंगे और बादलों की आवाजाही भी देखी जाएगी। इससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के 13 जिलों में आज बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से इन जिलों में हल्की से तेज बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश के जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, हनुमानगढ, जैसलमेर और गंगानगर , झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू जिले शामिल हैं। इस दौरान इन जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने के आसार हैं। शेष अधिकांश इलाकों में दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की आशंका है।


Advertisement