Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Recruitment: युवाओं के लिए बंपर भर्ती, आरपीएससी के 825 पदों पर होगी बहाली

Recruitment: युवाओं के लिए बंपर भर्ती, आरपीएससी के 825 पदों पर होगी बहाली

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आने सितंबर से दिसंबर तक कई प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यस्त रहेगा। इन परीक्षाओं के जरिए 825 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके अतिरिक्त समय रहते आरएएस मेंस परीक्षा-2023 का परिणाम निकला तो आने वाले दो-तीन माह में साक्षात्कार भी शुरू होंगे। आगामी माह […]

Advertisement
Recruitment
  • August 31, 2024 8:05 am IST, Updated 6 months ago

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आने सितंबर से दिसंबर तक कई प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यस्त रहेगा। इन परीक्षाओं के जरिए 825 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके अतिरिक्त समय रहते आरएएस मेंस परीक्षा-2023 का परिणाम निकला तो आने वाले दो-तीन माह में साक्षात्कार भी शुरू होंगे।

आगामी माह में होगी परीक्षा

सहा.आचार्य प्रतियोगी परीक्षा- 8 से 12 और 14 से 19 सितंबर को होगी। इसमे 200 पदों पर भर्तियां होंगी। प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें 216 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। विद्यालय प्राध्यापक की परीक्षा 17 से 21 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। जिसमें 52 पदों पर बहाली की जाएगी। वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 28 से 31 दिसंबर के बीच होगी। जिसमें 347 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जनवरी में मिली भर्तियां

सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)- 1014, जूनियर केमिस्ट- 1 पद पर, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर- 45, डिप्टी जेलर- 23, सहायक आचार्य संस्कृत- 200, सहायक अभियोजन अधिकारी- 181, वरिष्ठ अध्यापक- 347, प्रध्यापक संस्कृत- 52, प्रोग्रामर आइटी- 216, पुस्तकालय अध्यक्ष द्वितीय श्रेणी- 300, राज्य अभिलेखागार- 45, विधि रचनाकार- 09, राज्य अभिलेखागार- 45,विधि रचनाकार- 09,सहायक सांख्यिकी अधिकारी- 10, राज्य अभिलेखागार- 45, सहायक खनिज अभियंता- 24, उपाचार्य आइटीआइ- 36,सहायक निदेशक- 09, पीटीआई लाइबेरियन- 40, भूवैज्ञानिक- 32, कृषि अधिकारी- 25


Advertisement