Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Robbed: बीजेपी महिला नेता के साथ लूटपाट, 2 लाख की चेन लेकर भागे चोर

Robbed: बीजेपी महिला नेता के साथ लूटपाट, 2 लाख की चेन लेकर भागे चोर

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में अपराधियों में कानून के नाम का डर नहीं है। वहीं दिन-दहाड़े बीजेपी नेता से लूट की गई। बीजपी नेता की 2.5 लाख रुपए की चेन छीनकर भाग गए। विद्यानगर इलाके में स्कूटी पर सवार होकर बदमाश भाजपा महिला नेता के पास आए और उसकी चेन खींचकर फरार हो गए। […]

Advertisement
Robbed
  • November 7, 2024 12:28 pm IST, Updated 4 months ago

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में अपराधियों में कानून के नाम का डर नहीं है। वहीं दिन-दहाड़े बीजेपी नेता से लूट की गई। बीजपी नेता की 2.5 लाख रुपए की चेन छीनकर भाग गए। विद्यानगर इलाके में स्कूटी पर सवार होकर बदमाश भाजपा महिला नेता के पास आए और उसकी चेन खींचकर फरार हो गए।

गले की चेन चीनकर भाग गए

कुछ चंद मिनटों में ही इस घटना को अंजाम दिया गया। बाइक सवार ने बीजेपी नेता के गले में पहनी चेन को खींच लिया और महिला को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे महिला को हाथ और पैर में गहरी चोट आई है। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। पीड़िता तापड़िया का कहना है कि वर्तमान में वह स्थानीय विद्यानगर में बीजेपी महिला मोर्चा की नगर मंत्री है।

लोगों ने पीछा भी किया

बीते दिन 3 बजे पार्षद प्रियंका के साथ कर 10 स्क्वायर मॉल स्थित अपने दफ्तर जा रही थी। तभी अचानक से कुछ बदमाश स्कूटी से उनका पीछा करने लगे और चेन छीनकर उन्हें धक्का देकर भाग गए। बीजेपी नेता ने गिरने के बाद चिल्लाया। कुछ लोगों ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वह जब तक भाग चुके थे।


Advertisement