जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली जिले में एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता के साथ बदसलूकी का व्यवहार किया। पिता को बेटी के ससुराल वालों ने लकड़ी से बांधकर खूब पीटा। इतना ही नहीं पुरुष के साथ-साथ महिलाओं ने भी पिता की चप्पलों से पिटाई कर दी। […]
जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली जिले में एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता के साथ बदसलूकी का व्यवहार किया। पिता को बेटी के ससुराल वालों ने लकड़ी से बांधकर खूब पीटा। इतना ही नहीं पुरुष के साथ-साथ महिलाओं ने भी पिता की चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
इतना प्रताड़ित होने के बाद भी पीड़ित पिता जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। इस घटना की जानकारी कोटपूतली पुलिस को दी गई। यह घटना शनिवार शाम 7 बजे गोपालपुरा गांव में कंजरों की बस्ती में हुई। देवता गांव के निवासी पीड़ित रोहिताश ने बताया कि वह शनिवार को शाम 7 बजे अपनी बेटी संगीता को उसके बच्चों के साथ उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोड़ने गया था। जहां पर उसके ससुराल के सदस्य रबी, गजराज, बीना, सुनिल, मनोज, रेखा समेत चार-पांच अन्य लोगों ने पहले गाली गलौज की।
इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसे जबरदस्ती एक लकड़ी के बांस से बांध कर डंडों, चप्पलों और मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उसके गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपए भी निकाल लिए। इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़े गए। वहीं पीड़ित रोहिताश ने बड़ी मुश्किल से वहां से भागा और अपनी जान बचाई। थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
पूरे घटनाक्रम के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पहली जांच में पता चला कि इनका कोई आपसी विवाद है। हमने परिवादी रोहिताश के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।