Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tina Dabi: टीना डाबी के अचानक स्पा सेंटर पहुंचने से मची खलबली

Tina Dabi: टीना डाबी के अचानक स्पा सेंटर पहुंचने से मची खलबली

जयपुर। राजस्थान की सबसे चर्चित IAS टीना डाबी पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में हैं। इस वक्त उनकी पोस्टिंग बाड़मेर जिले में है। वह बाड़मेर में कई अहम मुद्दों पर काम कर रही है। वह अपने कई कामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इस बार उन्होंने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की […]

Advertisement
Tina Dabi
  • October 9, 2024 9:31 am IST, Updated 5 months ago

जयपुर। राजस्थान की सबसे चर्चित IAS टीना डाबी पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में हैं। इस वक्त उनकी पोस्टिंग बाड़मेर जिले में है। वह बाड़मेर में कई अहम मुद्दों पर काम कर रही है। वह अपने कई कामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इस बार उन्होंने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की है।

स्पा सेंटर पर की छापेमारी

आईएएस टीना डाबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की है। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में की जा रही है। बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के पास सफाई अभियान चल रहा था, जिसकी जांच करने के लिए अचानक से टीना डाबी पहुंच गई। इस दौरान उनकी नजर एक स्पा सेंटर पर पड़ी। जिसके दरवाजे अंदर से बंद थे। उन्होंने अधिकारियों से इन दरवाजों को खुलवाने के निर्देश दिए, लेकिन काफी खटखटाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

छत के जरिए स्पा के अंदर घुसे

शक होने पर कुछ पुलिसकर्मी छत के रास्ते स्पा सेंटर में घुस गए। वहीं अन्य पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। स्पा सेंटर के अंदर कई कमरे बने हुए थे। जिनमें 5 लड़कियां और 2 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। देह व्यापार की शंका पर इन सभी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। बता दें कि बाड़मेर शहर में कई जगह स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं और इन स्पा सेंटर के अंदर लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें आम लोग और प्रशासन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे स्पा सेंटर के मालिक बेखौफ स्पा चला रहे थे।

कई लोगों को किया गिरफ्तार

इन स्पा सेंटर की आड़ में कई बार लोग ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए हैं। इन्हीं सब सूचनाओं को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो युवक और पांच युवतियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


Advertisement