Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वैष्णवी शर्मा ने जीत का लहराया परचम, राजस्थान 2023 के विनर का जीता खिताब

वैष्णवी शर्मा ने जीत का लहराया परचम, राजस्थान 2023 के विनर का जीता खिताब

जयपुर। राजस्थान की वैष्णवी शर्मा राजस्थान 2023 की विनर बन चुकी हैं. विनर का ताज जीतने के बाद केक कटिंग कर विनर्स ने सेलिब्रेशन किया। वैष्णवी शर्मा ने जीता ख़िताब आपको बता दें कि राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मिस राजस्थान के 25 वें संस्करण ग्रैंड फिनाले में चारो तरफ रोशनी व खूबसूरत परिधान, ज़बरदस्त परफ़ोरमेंस […]

Advertisement
Vaishnavi Sharma became the winner of Miss Rajasthan 2023
  • August 8, 2023 4:53 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान की वैष्णवी शर्मा राजस्थान 2023 की विनर बन चुकी हैं. विनर का ताज जीतने के बाद केक कटिंग कर विनर्स ने सेलिब्रेशन किया।

वैष्णवी शर्मा ने जीता ख़िताब

आपको बता दें कि राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मिस राजस्थान के 25 वें संस्करण ग्रैंड फिनाले में चारो तरफ रोशनी व खूबसूरत परिधान, ज़बरदस्त परफ़ोरमेंस का नजारा था. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से खूबसूरत चेहरों में से छुए गए टॉप फाइनलिस्ट ने अपने मॉडलिंग पैशन को आखिरकार मंच पर प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार ग्राउंड जूरी अंजलि राउत, मुकेश मिश्रा, पापु मालू, राज बंसल, सिमरन शर्मा, डॉक्टर अरविंद अग्रवाल, आंचल बोहरा, अरशद हुसैन ग्राउंड जूरी रहें

जीतने वालों की लिस्ट

मिस राजस्थान 2023 की फर्स्ट रनर अप वैष्णवी शर्मा रही वहीं आकांक्षा चौधरी सेकंड रनर अप रही, ओर्ज़ला थर्ड रनर अप रही दीक्षा यादव फोर्थ रनर अप रही पल्लवी जोशी फिफ्थ रनर अप और आस्था चौधरी, सेजल शर्मा का सिक्स्थ रनर अप के रुप मे चयन हुआ.

योगेश मिश्रा ने दी जानकारी

योगेश मिश्रा और निमिशा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले मे जहां टॉप 28 मॉडल्स ने रेम्प पर पहले राउंड मे ओपनिंग एक्ट किया। उनमे से चुनी गयी 14 मॉडल्स ने अगले राउंड मे मंदाकिनी के जयपुर बेस्ड फेमस डिजाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार का सेमि ब्राइडल कलेक्शन लांच किया। साथ ही उनमे से चुनी टॉप 7 मॉडल्स ने निशांत कुमार पोद्दार का गाउन बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।

फैशन कोरियोग्राफी शारुख ने की

फाइनलिस्ट का मेकअप और मेकोवर दिवा ने किया ने किया। वहीं फैशन कोरियोग्राफी शारुख द्वारा की गई इसके साथ कार्यक्रम को राकेश शर्मा ने होस्ट किया। जानकारी के मुताबिक इस संस्करण में 2001 की मिस राजस्थान गरिमा अग्रवाल और 2003 की मिस राजस्थान पूनम गॉड ने भी सक्सेसर के रोप्प में वॉक किया।


Advertisement