Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अपने गृह जिले झुंझुनू का करेंगे दौरा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अपने गृह जिले झुंझुनू का करेंगे दौरा

जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को राजस्थान आएंगे। वह अपने गृह जिले झुंझुनू में आ रहे हैं. राष्ट्रपति मंदिरों में दर्शन करेंगे और सैनिक स्कूल का भी दौरा करेंगे। उपराष्ट्रपति आज पधारेंगे राजस्थान आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के दौरे को को लेकर शनिवार को दिनभर झुंझुनूं में प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूत दिया […]

Advertisement
27 अगस्त को झुंझुनू जाएंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
  • August 27, 2023 2:30 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को राजस्थान आएंगे। वह अपने गृह जिले झुंझुनू में आ रहे हैं. राष्ट्रपति मंदिरों में दर्शन करेंगे और सैनिक स्कूल का भी दौरा करेंगे।

उपराष्ट्रपति आज पधारेंगे राजस्थान

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के दौरे को को लेकर शनिवार को दिनभर झुंझुनूं में प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूत दिया गया. वहीं सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा का लिया जायजा

झुंझंनू जिला कलक्टर डॉ खुशान यादव, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने शनिवार को झुंझंनू में हवाई पट्टी, रानी शक्ति मंदिर, सैनिक स्कूल, देवीपुरा स्थित हेलीपैड और लोहागर्ल सूर्य मंदिर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

सूर्य मंदिर में उपराष्ट्रपति करेंगे दर्शन

इस प्रस्तावित दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति सबसे पहले दिल्ली से झुंझुनूं जिले में लोहार्गल पहुंचेंगे। जिसके बाद वहां के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा-अर्चना करने के उपरांत उपराष्ट्रपति सैनिक स्कूल, झुंझुनूं पहुंचेंगे जहां वह स्कूल के शिक्षकाें और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे। जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति स्वयं सौनिक स्कूल के छात्र रहे हैं और पिछले हफ्ते अपने स्कूल में गए थे जो चित्तौड़गढ़ में है।

जयपुर का करेंगे रूख

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय यात्रा में जयपुर और अपने गृह जनपद झुंझुनू जाएंगे। राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की तरफ से कार्यक्रम अयोजित होगा जिसमें उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति राजभवन भी जाएंगे।


Advertisement