Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • WATER CRISES IN RAJASTHAN: पानी के संकट से राजस्थान कर रहा त्राहिमाम

WATER CRISES IN RAJASTHAN: पानी के संकट से राजस्थान कर रहा त्राहिमाम

जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते कई क्षेत्रों में जल संकट उत्पन हो गया है जो लगातार जारी है. संकट इतना ज्यादा बढ़ गया कि कई लोग अपने घरों के भीतर अवैध तरीकों से कुआ खुदवा रहे हैं. पानी के संकट हुआ उत्पन आपको बता दें कि राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते कई […]

Advertisement
Water Crises in rajasthan
  • May 14, 2023 7:34 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते कई क्षेत्रों में जल संकट उत्पन हो गया है जो लगातार जारी है. संकट इतना ज्यादा बढ़ गया कि कई लोग अपने घरों के भीतर अवैध तरीकों से कुआ खुदवा रहे हैं.

पानी के संकट हुआ उत्पन

आपको बता दें कि राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते कई इलाकों में जल संकट उत्पन हो गया है। राजस्थान में चूरू जिले के फतेहपुर कस्बे में शनिवार को एक-दो घड़ा पानी लेने के लिए महिलाएं लंबी-लंबी कतारों में खड़ी नजर आईं. चूरू के एक निवासी नेतराम गुर्जर ने कहा कि जल संकट ने कई जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति के दुखों को और भी बढ़ा दिया है. कुछ लोगों ने अपने घरों में अवैध बोरवेल खुदवा लिए हैं. सरकार के पास पीने के पानी की आपूर्ति अपर्याप्त है, इसलिए हम पीने के पानी की अपनी जरूरत के लिए निजी टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं.

पानी के लिए 10 किमी चलने पर मजबूर महिलाएं

बता दें कि सीकर जिले में नीम का थाना के पास गणेश्वर में, महिलाएं सुबह 4 बजे उठती हैं और 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय करती हैं. तब जाकर सरकार द्वारा स्थापित बोरवेल तक एक या दो धड़ा पानी का भर पाती हैं. 17 साल की सुगना मेघवाल अपनी मां के साथ पानी भरने गई थी उस दौरान बच्ची ने कहा कि हमने अधिकारियों को कई ज्ञापन दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गर्मियां हमारे लिए सबसे बुरा समय होता है.

सुजानगढ़ में पानी पीने के लिए 8 किमी का सफर करना पड़ता है तय

चुरू के सुजानगढ़ के पास के गांवों की महिलाओं और लड़कियों को सिर्फ पीने के पानी के लिए 4 किमी और 8 किमी के बीच की दूरी तय करनी पड़ती है। सुजानपुर में भाजपा के पार्षद पिछले कई दिनों से जलापूर्ति नहीं होने का विरोध कर रहे हैं. पार्षदों ने कहा कि वे कुछ दिन पहले पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय गए थे और उन्हें अनुपस्थित पाकर उनकी कुर्सी पर पानी का घड़ा और मांगों का चार्टर कार्यालय की दीवार पर छोड़ दिया।


Advertisement