Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: कुल्हाड़ी से बार-बार वार कर अलग कर दी पत्नी की गर्दन

राजस्थान: कुल्हाड़ी से बार-बार वार कर अलग कर दी पत्नी की गर्दन

जयपुर। राजस्थयन के सीकर जिले में एक पति ने बेदर्दी से अपनी पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट दरअसल राजस्थान के सीकर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की बेदर्दी से हत्या कर दी. दासा की ढाणी में पति ने पत्नी के […]

Advertisement
Husband killed his wife Brutally
  • June 12, 2023 12:08 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थयन के सीकर जिले में एक पति ने बेदर्दी से अपनी पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

दरअसल राजस्थान के सीकर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की बेदर्दी से हत्या कर दी. दासा की ढाणी में पति ने पत्नी के शरीर पर कुल्हाड़ी से इतने वार किए कि पत्नी की गर्दन धड़ से अलग हो गया. अभियुक्त पति ने उसका चेहरा बिल्कुल तबाह कर दिया। वह हत्या के बाद भाग निकला। पुलिस ने सूचना पर आकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। उद्योग नगर पुलिस के अनुसार मृतका 45 वर्षीय गुड्डी देवी थी। उसके बेटे विनोद के मुताबिक, पिता होशियार राम ने बीती रात लगभग तीन बजे वारदात की थी। उस समय वह श्याम बाबा के दर्शन करने खाटूश्यामजी गया हुआ था। सुबह उसे पिता द्वारा मां की हत्या की सूचना मिली थी।

शव को पहचानना हुआ मुश्किल

जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी का चेचरा बुरी तरह नोच लिया था. जिससे उसके आंख, नाक और मुंह पूरी तरह से कुरूप हो गया. आरोपी ने उसके गर्दन पर इतने वार किये की वह धड़ से अलग होकर लटक गई. पुलिस अभी इस हत्या का कारण तलाश रही है.


Advertisement