Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Launched: डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया UPI सर्किल, एक यूपीआई से 5 लोग कर सकते है ट्रांजैक्शन

Launched: डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया UPI सर्किल, एक यूपीआई से 5 लोग कर सकते है ट्रांजैक्शन

जयपुर। डिजिटल भुगतान को और भी ज्यादा सुरक्षित और सरल बनाने के लिए अब सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस में एक नया फीचर प्रस्तुत किया गया है। जिसे यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस कहा जाता है। इस सेवा के माध्यम से अब एक ही यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कई लोग कर सकते है। जिससे डिजिटल […]

Advertisement
digital payments
  • August 31, 2024 3:39 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर। डिजिटल भुगतान को और भी ज्यादा सुरक्षित और सरल बनाने के लिए अब सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस में एक नया फीचर प्रस्तुत किया गया है। जिसे यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस कहा जाता है। इस सेवा के माध्यम से अब एक ही यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कई लोग कर सकते है। जिससे डिजिटल लेन-देन करना और भी सरल हो जाएगा। यह सुविधा आम जनता के लिए थोड़ी नई रहेगी।

यूपीआई अकाउंट में 5 लोगों को देनी होगी मंजूरी

नई सुविधा की खास बात यह है कि यह सुविधा उपभोक्ता को अपने यूपीआई अकाउंट के साथ 5 अन्य लोगों को जोड़ने की भी मंजूरी देनी होगी। जिन्हें सेकेंडरी यूजर्स के रूप में जाना जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस सेकेंडरी यूजर्स को एक निश्चित सीमा तक ही यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने की मंजूरी दी जाएगी। वहीं यह सुविधा विशेषकर उन लोगों के लिए मुनाफे का सौदा होगा। जो अपने बैंक खाते से संबंधित डिजिटल भुगतान की जिम्मेदारी किसी भरोसेमंद को सौंपना चाहते हैं।

1 महीने में 15 हजार का ट्रांजैक्शन

जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा के तहत मुख्य उपयोगकर्ता अपने यूपीआई अकाउंट से जुड़े सेकेंडरी यूजर्स को 1महीने में अधिकतम 15000 रूपए तक का लेने-देन करने की अनुमति दे सकते है। हालांकि इसे देखा जाए तो इस सुविधा के जरिए एक बार में ज्यादा से ज्यादा 5000 रूपए तक की ही ट्रांजैक्शन कर सकते है। यूपीआई सर्किल पेमेंट सर्विस का उद्देश्य उन लोगों के लिए आसान डिजिटल समाधान पेश करना है जिन्हें बैंक से छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन करने के लिए दूसरे लोगों की जरूरत होती है।


Advertisement