Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • भगवान, अल्लाह सब मनगढ़ंत, राजस्थान में IPS अधिकारी का विवादित बयान

भगवान, अल्लाह सब मनगढ़ंत, राजस्थान में IPS अधिकारी का विवादित बयान

जयपुर: राजस्थान में IPS अधिकारी किशन सहाय मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘फेसबुक’ पर एक विवादित पोस्ट किया है, जिसके बाद किशन सहाय चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि IPS किशन सहाय पुलिस मुख्यालय जयपुर में तैनात है। किशन सहाय ने पोस्ट करते हुए लिखा- यदि ईश्वर होता तो वह हमें अरबों, तुर्कों, […]

Advertisement
  • October 5, 2024 10:35 am IST, Updated 5 months ago

जयपुर: राजस्थान में IPS अधिकारी किशन सहाय मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘फेसबुक’ पर एक विवादित पोस्ट किया है, जिसके बाद किशन सहाय चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि IPS किशन सहाय पुलिस मुख्यालय जयपुर में तैनात है। किशन सहाय ने पोस्ट करते हुए लिखा- यदि ईश्वर होता तो वह हमें अरबों, तुर्कों, मुगलों आदि का गुलाम होने से बचा लेता, लेकिन हमें गुलामी सहनी पड़ी क्योंकि ईश्वर ने हमारी रक्षा नहीं की।

भगवान व अल्लाह होता तो भारतीयों को गुलाम नहीं बनने देता

यदि ईश्वर/अल्लाह/वाहे गुरु होता तो वह हम भारतीयों को अंग्रेजों का गुलाम नहीं बनने देता। या तो हम यह माने कि ईश्वर, भगवान पर अल्लाह भारी पड़ गया। इसीलिए अरबों, तुर्कों और मुगलों ने हमें गुलाम बनाया। यदि ईश्वर/अल्लाह/वाहे गुरु होता तो वह हम भारतीयों को अंग्रेजों का गुलाम नहीं बनने देता।

मुगलों की जीत हथियारों, संगठन शक्ति की वजह से हुई

किशन सहाय ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- अरबों, तुर्कों और मुगलों की जीत हथियारों, संगठन शक्ति और रणनीति की वजह से हुई थी। साथ ही साथ यहां के लोग द्वेषपूर्ण जाति प्रथा में बंटे हुए थे। आदिम हथियारों से ही लड़ते थे। उनकी विजय अल्लाह या गाॅड की वजह से नहीं हुई क्योंकि भगवान, अल्लाह और वाहेगुरू सिर्फ कल्पना मात्र व मनगढ़ंत है। हकीकत में न इनका अस्तित्व है न ही इनका कोई प्रभाव है।


Advertisement