Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाएं राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, सामने आईं तस्वीरें

महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाएं राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, सामने आईं तस्वीरें

जयपुर: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार (19 जनवरी) को प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद भजनलाल शर्मा प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान मंदिर भी गए और वहां पूजा-अर्चना की. डुबकी लगाने के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया सीएम भजनलाल शर्मा ने संगम में डुबकी लगाई और फिर सूर्य […]

Advertisement
  • January 19, 2025 7:27 am IST, Updated 1 month ago

जयपुर: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार (19 जनवरी) को प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद भजनलाल शर्मा प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान मंदिर भी गए और वहां पूजा-अर्चना की.

डुबकी लगाने के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया

सीएम भजनलाल शर्मा ने संगम में डुबकी लगाई और फिर सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके बाद मां गंगा की आरती भी की गई। सीएम भजनलाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”प्रयागराज में आस्था, भक्ति और एकता के महाकुंभ ‘महाकुंभ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने का अद्वितीय सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसके बाद उन्होंने लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन किए और पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की और प्रदेश के सभी लोगों की सुख, समृद्धि, मंगलमय और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।

राजनाथ सिंह के अलावा ये नेता पहुंचे महाकुंभ

भजनलाल शर्मा से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाई थी. बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद रवि किशन ने भी संगम में डुबकी लगाई है. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत भी महाकुंभ के दर्शन को पहुंचे और संगम में स्नान किया.महाकुंभ में अब तक कई करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए आ चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हैं। महाकुंभ में साधु-संत और खासकर नागा साधु आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बने हुए हैं.

देश-विदेश से पहुंच रहे लोग

इस आस्था स्थल पर देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए यह एक अद्भुत अनुभव है क्योंकि उन्होंने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कहीं और नहीं देखा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के अलावा गैर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को भी महाकुंभ का निमंत्रण भेजा है. उनके जल्द ही महाकुंभ में आने की संभावना है.


Advertisement