Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • अलवर में बाघ का शावक दिखने से रहवासियों में खुशी, लेकिन सुरक्षित रहने की जरुरत

अलवर में बाघ का शावक दिखने से रहवासियों में खुशी, लेकिन सुरक्षित रहने की जरुरत

जयपुर: अलवर शहरवासियों को सचेत रहने की जरुरत है. बता दें कि यहां बाघिन एसटी-19 के शावक दो दिनों से लगातार अलवर के पास रोजाना दिखाई दे रहा है. रविवार के दिन भी बाघ का शावक सड़क पार करता दिखा. बता दें कि बाघ का यह शावक शहर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर […]

Advertisement
  • February 27, 2023 3:29 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: अलवर शहरवासियों को सचेत रहने की जरुरत है. बता दें कि यहां बाघिन एसटी-19 के शावक दो दिनों से लगातार अलवर के पास रोजाना दिखाई दे रहा है. रविवार के दिन भी बाघ का शावक सड़क पार करता दिखा. बता दें कि बाघ का यह शावक शहर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रताप बंध के पास बाला किला रोड पर लोगों को दिखा था. यहां पर बाघ के बच्चे ने पहले वाटर होल्स में से पानी पिया. फिर उसेक बाद वहां से बड़े आराम से चहलकदमी करते हुए बाला किला जाने वाली रोड पर दिखा. उसके बाद शावक ने सड़क किनारे बनी दीवार लांघी और जंगल की तरफ बढ़ गया.

बीच सड़क पर दिखा बाघ

बाघ के इस चहलकदमी और दीवार कूदने कर जंगल की ओर जाने का नाजारा सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. बाघ का ये वीडियो काफी तेजी से अब वायरल हो रहा है. सरिस्का के अलवर बफर रेंज में बाला किला क्षेत्र में बाघ का शावक दिखने से पर्यटकों में काफी खुशी देखने को मिली. बता दें कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि बाला किला क्षेत्र अच्छा जंगल है और बाघों के लिए एक अच्छा रहने लायक जगह है. साथ ही जंगल में आसपास होने के कारण बाघ बार-बार घूमकर बाला किला के जंगल में आत जाते हैं. साथ ही बता दें कि यहां बाघ की साइटिंग आसानी से हो जाने से जल्द ही बाला किला क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेंगे. इससे यहां के लोगों के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.

सुरक्षित रहने की जरुरत

बता दें कि शहर के आसपास बाघ का ये शावक दिखने के बाद से यहां के लोगों में खुशी भी है. तो वहीं उन लोगों को थोड़ी सी सजग भी रहने की आवश्यकता है. बाघ दिखने के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेंगे. साथ ही बाघ दिखने के बाद से लोगों को थोड़ा सा सतर्क भी रहने की जरुरत है. साथ ही इलाके में बाघ दिखना बड़ी खबर है.


Advertisement