Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Amrit Bharat Station Scheme News : PM मोदी ने किया राजस्थान के रेल परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन, जानें क्या बोले ?

Amrit Bharat Station Scheme News : PM मोदी ने किया राजस्थान के रेल परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन, जानें क्या बोले ?

जयपुर। देश में आगामी कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 26 फरवरी को देश के तमाम राज्यों में रेल परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं। बता दें कि PM मोदी आज देश भर में 554 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए हैं। […]

Advertisement
PM Modi virtually inaugurated the railway projects of Rajasthan
  • February 26, 2024 8:28 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। देश में आगामी कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 26 फरवरी को देश के तमाम राज्यों में रेल परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं। बता दें कि PM मोदी आज देश भर में 554 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए हैं। इस योजना के माध्यम से रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व ओवरब्रिजों, अंडरपास का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।

PM मोदी ने कहा आपका सपना,आपकी मेहनत…

आज सैकड़ो की संख्या में रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इस दौरान PM मोदी वर्चुअल उद्घाटन करते हुए दिखे हैं। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है। वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के बारे में किसी सरकार ने नहीं सोचा। आज यह सपना साकार हो गया है। लोगों को रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सेवाएं गरीबों को भी मिल रहा है। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में रेलवे बड़े बदलाव के दौरे से गुजर रही है।

आगे कहा, रेलवे लाइन बिछाने की गति हुई दोगुनी

वर्चुअली उद्घाटन के दौरान उन्होंने आगे कहा कि देश में रेलवे लाइन बिछाने की गति दोगुनी हो गई है। आज वहां भी रेल की सुविधा लोगों को मिल रही है जहां लोगों ने सोचा भी नहीं था। इस दौरान उन्होंने किसानों का जिक्र किया और कहा कि हमारी रेल छोटे किसान भाइयों को बढ़ावा देने वाली है। इसके लिए तमाम स्टेशनों पर दुकानें बनाई गई हैं जिससे रोजगार का साधन भी बढ़ेगा। आज पूरी दुनिया में भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक बताया जा रहा है। इसका सबसे मुख्य वजह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा ?

इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली समारोह से कनेक्ट हुए। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि एक साथ 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास रेलवे के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है। 2014 में रेलवे ब्रिज धीमी गति से बनते थे, लेकिन अब तेजी से काम जारी हैं।

रेलवे स्टेशनों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से किया गया युक्त

PM मोदी ने जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन सहित प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का 15 दिन पहले ही लोकार्पण किया था। बता दें कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत खातीपुरा स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त किया गया है। इस वजह से यात्रियों को सुविधाओं में सहायता मिली है।

इन स्टेशनों का होगा लोकार्पण

प्रदेश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य के साथ-साथ लोकार्पण भी होगा उनमें अजमेर जंक्शन, रानी, खैरथल, गोविंदगढ़, सांगानेर, ब्यावर, गोगामेड़ी, नीम का थाना, खेड़ली, रायसिंह नगर, फतेहपुर शेखावाटी, धौलपुर, पाली मारवाड़, सोमेसर, राजगढ़, बूंदी, फतेहनगर, दौसा, डीग, झालावाड़ सिटी और जवाई बांध रेलवे स्टेशन शामिल हैं।


Advertisement