Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • कोटा में IIT की तैयारी कर रहा एक और छात्र ने किया सुसाइड, 2024 में इतने छात्रों ने की आत्महत्या

कोटा में IIT की तैयारी कर रहा एक और छात्र ने किया सुसाइड, 2024 में इतने छात्रों ने की आत्महत्या

जयपुर: शिक्षा नगरी कोटा से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे हरियाणा के एक 19 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के मुताबिक, नीरज एक साल पहले आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए कोटा […]

Advertisement
  • January 8, 2025 9:08 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: शिक्षा नगरी कोटा से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे हरियाणा के एक 19 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के मुताबिक, नीरज एक साल पहले आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए कोटा आया था और वह राजीव गांधी नगर इलाके में कोचिंग कर रहा था.

साल 2024 में 29 छात्रों ने किया था सुसाइड

बता दें कि साल 2024 में कोटा में कुल 19 छात्रों ने आत्महत्या की थी, जबकि साल 2023 में कुल 29 छात्रों ने आत्महत्या की थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए. हॉस्टल के कमरों में एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगाए गए, इसके अलावा छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया, जिसके जरिए छात्र किसी भी समस्या के लिए प्रशासन से बात कर सकते हैं।

चलाया गया था कामयाब कोटा अभियान

इसके अलावा कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी ने जिले में कामयाब कोटा नाम से एक अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत वह छात्रों के साथ खाना खाते थे और उनसे बातें करते थे. इसके अलावा वह कई बार छात्रों से मिलने हॉस्टल भी जाते थे.


Advertisement