जयपुर। राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम जयपुर के […]
जयपुर। राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम जयपुर के अल्बर्ट हाल के सामने आयोजित होगा। वहीं शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा जयपुर के एक मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
वहीं डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने से पहले प्रेम चंद बैरवा जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो न कभी टिकट की उम्मीद थी और न ही पद की। पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है। उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।
बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले जयपुर के प्रमुख मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। भाजपा के झंडों और होर्डिंग कटऑउट समेत पीएम मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इधर मनोनित सीएम भजनलाल शर्मा के जयपुर आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।