जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीम ने एक नामी ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की. तीन दिनों तक चली कार्रवाई में 50 किलो सोना और करीब 5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई. टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति मामले में कार्रवाई बता […]
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीम ने एक नामी ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की. तीन दिनों तक चली कार्रवाई में 50 किलो सोना और करीब 5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई.
बता दें कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति से जुड़े मामले में की गई है। आयकर विभाग ने गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स के मालिक टीकम सिंह राव और उनके सहयोगियों पर शिकंजा कसा है। आयकर विभाग ने उदयपुर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 19 और राज्य में 23 जगहों पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान आय से अधिक संपत्ति और संदिग्ध पैसों की जानकारी सामने आई है.
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति से जुड़े मामलों में कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि छापेमारी जांच के पहले चरण का हिस्सा है. आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है. बता दें गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स पर छापेमारी 28 नवंबर को शुरू हुई थी.
आयकर विभाग ने गुरुवार को उदयपुर की गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी के खिलाफ पांच अलग-अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान कुछ जगहों को सील कर दिया गया है. आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.