Advertisement

BJP नेता अमृता मेघवाल को मिली धमकी, आरोपी पकड़ से बाहर

जयपुर: राजस्थान में भाजपा की पूर्व महिला विधायक अमृता मेघवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। बीजेपी महिला नेता को व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज और अश्लील तस्वीरें भी मिली है। इस मामले में उन्होंने कई मंत्रियों के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर को भी जानकारी दी है। अंजान नंबर से कॉल आई बता दें […]

Advertisement
  • October 18, 2024 10:20 am IST, Updated 4 months ago

जयपुर: राजस्थान में भाजपा की पूर्व महिला विधायक अमृता मेघवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। बीजेपी महिला नेता को व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज और अश्लील तस्वीरें भी मिली है। इस मामले में उन्होंने कई मंत्रियों के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर को भी जानकारी दी है।

अंजान नंबर से कॉल आई

बता दें कि अमृता मेघवाल जालौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। इस घटना को लेकर उन्होंने कहा है कि दो दिन पहले व्हाट्सएप पर उन्हें धमकी भरे मैसेज मिले। कुछ मिनट के बाद ही उन्हें एक अंजान नंबर से कॉल आई। और कॉल रिसीव करते ही कॉलर ने गाली गलौच के साथ जान से मारने की भी धमकी दी।

आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

पूर्व बीजेपी विधायक की शिकायत को दो दिन हो गए हैं. पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. जालोर के पूर्व विधायक का कहना है कि धमकी देने वाले पर कार्रवाई कब होगी? हालांकि आरोपी के खिलाफ दो दिन पहले मुकदमा दर्ज हो चुका है. केस दर्ज होने के दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।


Advertisement