Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • राजस्थान: बिएसफ जवान संदीप ने की सुसाइड, मामला आया सामने

राजस्थान: बिएसफ जवान संदीप ने की सुसाइड, मामला आया सामने

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में बीएसफ जवान के सुसाइड का मामला सामने आया है. सुसाइ़ड से पहले बीसफ जवान ने सुसाइड नोट लिखा। नोट में मां को नॉमिनी बनाने और दोस्तों को 65 हजार रुपये लौटाने की बात लिखी गई थी. जानकारी के अनुसार जवान ने घरेलू कलह के कारण सुसाइड किया। बताया जा रहा […]

Advertisement
bsf jawan sandeep commits suicide
  • July 20, 2023 5:29 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में बीएसफ जवान के सुसाइड का मामला सामने आया है. सुसाइ़ड से पहले बीसफ जवान ने सुसाइड नोट लिखा। नोट में मां को नॉमिनी बनाने और दोस्तों को 65 हजार रुपये लौटाने की बात लिखी गई थी. जानकारी के अनुसार जवान ने घरेलू कलह के कारण सुसाइड किया। बताया जा रहा है कि ससुराल वालें जवान के जिन्दगी में काफी दखल दिया करते थे. बताया ये भी जा रहा है कि जवान कई बार छुट्टी लेकर अपने घर जाता था और घरेलू कलह को सुलझाने का प्रयास करते थे वहीं इस बार भी वो 2 महीने अपने घर (कर्नाटक) गए थे. बता दें, मंगलवार को अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए संदीप के शरीर को कर्नाटक लेकर गए.


Advertisement