Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chance: पीएम मोदी ने जनता ने तीसरी बार दिया सेवा का मौका, पानी की समस्या का करेंगे समाधान

Chance: पीएम मोदी ने जनता ने तीसरी बार दिया सेवा का मौका, पानी की समस्या का करेंगे समाधान

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का शिलान्यास किया। पीएम मोदी के सामने सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मेमोरेंडम का प्रारूप मंच पर दिखाया। पानी को PKC-ERCP में मिलाया इस दौरान तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को पीकेसी-ईआरसीपी […]

Advertisement
solve the water problem
  • December 17, 2024 8:57 am IST, Updated 2 months ago

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का शिलान्यास किया। पीएम मोदी के सामने सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मेमोरेंडम का प्रारूप मंच पर दिखाया।

पानी को PKC-ERCP में मिलाया

इस दौरान तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना से लिखे घड़े में मिलाया गया। इस साल 24 जनवरी को दिल्ली में किया गया पीकेसी-ईआरसीपी का समझौता ज्ञापन (MoU) आज (MoE) बन गया है। पीएम मोदी की उपस्थिति में इस पर त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज PKC-ERCP परियोजना का उद्धाघटन हुआ है। यह प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की समस्या का समाधान करेगा।

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान के पर्यटन को, नौजवान साथियों को, और किसानों को बहुत फायदा होगा। देश के राज्यों में डबल इंजन की सरकार सुशासन-विकास की गारंटी बन चुका है। यहीं कारण है कि देश के राज्यों में एक के बाद एक भाजपा की डबल इंजन की सरकारें बनती जा रही हैं। देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। बीते 60 साल में अभी तक हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है।

तीसरी बार एक ही पार्टी की सरकार

60 साल के बाद भारत की जनता ने तीसरी बार केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से आरंभ हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया है। बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा की ओर अग्रसर हो रही है।


Advertisement