Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chaos: वोटिंग के बीच बवाल, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम में जड़ा थप्पड़

Chaos: वोटिंग के बीच बवाल, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम में जड़ा थप्पड़

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 7 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इस बीच टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से निर्देलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया है। मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से […]

Advertisement
Chaos
  • November 13, 2024 12:05 pm IST, Updated 3 months ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 7 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इस बीच टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से निर्देलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया है। मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वोटिंग का बहिष्कार

इस बीच नरेश मीणा पुलिस अधिकारियों से भी विवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक देवली-उनियारी विधानसभा क्षेत्र की कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव पहले उनियारा उपखंड में था, लेकिन बाद में पिछली सरकार ने उनके गांव को उनियारा से हटाकर देवली के उपखंड में शामिल कर दिया। इससे वे काफी नाराज है।

ग्रामीण से समझाइश

ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे है कि उनके गांव को वापस उनियारा में शामिल कर दिया जाए। अपनी इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां ग्रामीण से समझाइश कर रहे थे। उसी दौरान नरेश मीणा वहां ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंच गए। समझाइश के दौरान मीणा और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच विवाद हो गया। इस पर भड़के मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया।

मामले में विधिक कार्रवाई

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मीडिया को इस बारे में बताया कि नरेश मीणा मतदान केंद्र पर भागते हुए आए और एसडीएम अमित चौधरी के साथ हाथापाई करने लगे। इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया गया। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement