Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Congress Candidates List : कांग्रेस ने जारी की उम्मदीवारों की पहली लिस्ट, जानें राजस्थान में कब तक जारी होगी सूची

Congress Candidates List : कांग्रेस ने जारी की उम्मदीवारों की पहली लिस्ट, जानें राजस्थान में कब तक जारी होगी सूची

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 8 मार्च देर रात को जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे अहम नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी का है, जिन्हें केरल के वायनाड से प्रत्याशी घोषित किया गया है। इन्हें […]

Advertisement
Congress released the first list of candidates
  • March 9, 2024 3:26 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 8 मार्च देर रात को जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे अहम नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी का है, जिन्हें केरल के वायनाड से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

इन्हें मिला टिकट

कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल हैं, जिन्हें राजनंदनगांव से टिकट दी गई है। इस लिस्ट में 6 प्रत्याशी छत्तीसगढ़, 6 कर्नाटक, सबसे अधिक 16 केरल, 4 तेलंगाना, 2 मेघालय, और 1-1 सिक्किम, नागालैंड, लक्ष्यद्वीप एवं त्रिपुरा से एलान हुआ है।

अगले सप्ताह जारी होगी राजस्थान के उम्मीदवारों की सूची

बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में राजस्थान से एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। आशंका है कि आगामी 11 मार्च को CEC की बैठक के बाद राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। राजस्थान के लगभग 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। मीडिया रे[रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में समय इसलिए लग रहा है क्योंकि अभी तक गठबंधन वाली सीटों पर निर्णय नहीं हो पाया है।

राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों को अपने नामों की घोषणा के लिए कुछ दिन और इंजतार करना होगा। ऐसे में टिकट की मांग कर रहे तमाम नेताओं की घड़कनें बढ़ी हुई है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द होगी जारी

शुरुआती मार्च में ही बीजेपी ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ऐसे में अभी भी शेष सीटों पर एलान के लिए बेसब्री से इंतजार है। वहीं भाजपा 10 सीटों में से 7 सीटों पर मंथन कर चुकी है, लेकिन इनमें चार सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवारों को लेकर पेच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह पेच पुराने नेताओं व कुछ नए चेहरों को लेकर फंसा हुआ है। हालांकि पार्टी आगामी तीन से चार दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।


Advertisement