जयपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवानों की शहादत पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। नक्सल विरोधी अभियान से लौटते […]
जयपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवानों की शहादत पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
नक्सल विरोधी अभियान से लौटते समय हुआ विस्फोट
वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अरनपुर थाना इलाके में यह घटना उस समय हुई जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान से वापस आ रहा था। यह रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित है। नक्सलियों ने उस पिकअप वैन को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें सुरक्षाकर्मी सफर कर रहे थे।
इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के कई नेताओं ने शहीद जवानों के प्रति अपनी सवेंदना व्यक्त की है।