Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Weather: राजस्थान में जारी है घने कोहरे का दौर, जानें अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान में जारी है घने कोहरे का दौर, जानें अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

जयपुर। राजस्थान के मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में पिछले दो दिनों से कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी मौसम में बदलाव जारी रहेगा। वहीं आज भी पश्चिची, उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के कई भागों में घना कोहरा दर्ज किया […]

Advertisement
Rajasthan will have fog
  • December 24, 2023 11:58 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान के मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में पिछले दो दिनों से कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी मौसम में बदलाव जारी रहेगा। वहीं आज भी पश्चिची, उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के कई भागों में घना कोहरा दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट

आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। जानकारी के अनुसार आगामी 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में 2-3 दिनों तक कहीं-कहीं घना कोहरा तथा न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में 31 दिसंबर से राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

पिछले दिन का तापमान

बता दें कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में शनिवार को फतेहपुर में सबसे न्यूनतम तापमान 4.2 दर्ज किया गया। जबकि पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 7.3 तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, बूंदी, सीकर सिरोही में मौसम का औसत तापमान सामान्य पाया गया। वहीं सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर में दर्ज किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर सिटी में 30.30, बाड़मेर में 30.3, जयपुर में 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.04 दर्ज किया गया।

हल्की बारिश की संभावना

इसके साथ ही जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा के अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुंनू, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रहा। साथ ही इन क्षेत्रों में किसानों को हल्की बारिश से लाभ मिलने की संभावना है। अक्सर राजस्थान में ठंड में बारिश भी हो जाती है जिसपर यहां सरकार और मौसम विभाग अलर्ट मोड पर है।


Advertisement