Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • धौलपुर: धू-धू कर जला ट्रक, हाईवे पर एक घंटे तक लगा रहा जाम

धौलपुर: धू-धू कर जला ट्रक, हाईवे पर एक घंटे तक लगा रहा जाम

धौलपुर: बाड़ी सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे 11b पर पत्थरों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक के नीचे लगी आग के कारण पूरी गाड़ी ही आग के चपेट में आ गई। आग देखते ही ड्राइवर ट्रक से कूद गया। हाईवे पर खड़ा ट्रक धू-धू कर जलता रहा। फायर ब्रिगेड ने मौके […]

Advertisement
  • April 26, 2023 3:26 pm IST, Updated 2 years ago

धौलपुर: बाड़ी सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे 11b पर पत्थरों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक के नीचे लगी आग के कारण पूरी गाड़ी ही आग के चपेट में आ गई। आग देखते ही ड्राइवर ट्रक से कूद गया। हाईवे पर खड़ा ट्रक धू-धू कर जलता रहा। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस वजह से करीब एक घंटे तक लोग परेशान रहे।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर एक ट्रक सरमथुरा से पत्थर भरकर आ रहा था। इस दौरान बिजौली गांव के पास चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग डीजल टैंक और टायरों तक पहुंच गई। ड्राइवर और क्लींजर ने ट्रक को साइड में खड़ा किया और कूदकर जान बचाई। आग का गुबार आसमान छूने लगा। घटनास्थल पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घंटो बंद रहा हाईवे

हादसे के कारण नेशनल हाईवे 11b पर करौली एवं धौलपुर जाने वाले वाहनों का आवागमन रुक गया। वाहन चालकों ने घटनास्थल से दूर जाकर अपने वाहनों को खड़ा किया। गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।


Advertisement