Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Farmers movement In Rajasthan: MSP मांग को लेकर आज से किसान का आंदोलन शुरू, जयपुर कूच करने का प्लान

Farmers movement In Rajasthan: MSP मांग को लेकर आज से किसान का आंदोलन शुरू, जयपुर कूच करने का प्लान

जयपुर। देश में किसानों का आंदोलन पिछले कई दिनों से जारी है. ऐसे में राजस्थान के किसान भी अपनी न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आज सोमवार को जयपुर कूच करने जा रहे हैं। इस आंदोलन में राजस्थान के किसान 500 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ जयपुर कूच करेंगे। किसान प्रतिनिधियों द्वारा किया गया […]

Advertisement
Farmers movement starts from today regarding MSP demand
  • March 11, 2024 6:48 am IST, Updated 12 months ago

जयपुर। देश में किसानों का आंदोलन पिछले कई दिनों से जारी है. ऐसे में राजस्थान के किसान भी अपनी न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आज सोमवार को जयपुर कूच करने जा रहे हैं। इस आंदोलन में राजस्थान के किसान 500 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ जयपुर कूच करेंगे।

किसान प्रतिनिधियों द्वारा किया गया किसानों को जागरूक

सोमवार यानी आज राजस्थान के सभी किसान अजमेर और दूदू जिला होते हुए सुबह 10 बजे से ही जयपुर कूच के लिए आगे बढ़े हैं। इस आंदोलन के लिए जागरूक किसान प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर किसानों को पिले चावल भी दिए हैं। वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिली कि आंदोलन को रोकने के लिए लगातार पुलिस और प्रशासन गांवों में जाकर किसानों को डरा रहे हैं। इसके साथ किसान प्रतिनिधियों को थानों में बुलाकर आंदोलन रोकने के लिए भी कहा गया है।

किसान ने कहा अगर कानून नहीं बनी तो दिल्ली कूच करेंगे

बता दें कि किसानों का आज होने वाला आंदोलन अजमेर और दूदू जिला होते हुए जयपुर पहुंचेगा। किसानों का कहना हैं कि अगर सरकार फसलों के दाम के लिए MSP का कानून नहीं बनाया तो हमलोग दिल्ली कूच करेंगे। इस दौरान किसान का यह भी कहना है कि अगर सरकार किसी भी तरीके से इस आंदोलन को दबाने या तानाशाही ढ़ंग से कोशिश की तो हम राजस्थान के 45 हजार गांवों को बंद कर देंगे। बंद होने के दौरान सभी किसान अपने घर में ही रहेंगे तथा आपातकालीन हालत में ही किसान यात्रा के लिए निकलेंगे।

MSP से कम दाम पर बेचना पड़ा अनाज

इसके साथ ही राजस्थान के किसानों ने कहा कि अपनी सरसों जैसी फसल जो सरकार द्वारा घोषित MSP से कम दामों पर बेचना पड़ा है. पिछले कई माह से हमें सरसों 650 रुपये से लेकर 1400 रुपए प्रति क्विंटल घाटे में बेचनी पड़ रही है. इसको देखते हुए सभी किसान MSP की मांग केंद्र सरकार से कर रही है।


Advertisement