Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, सीएम गहलोत भी पॉजिटिव

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, सीएम गहलोत भी पॉजिटिव

जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि जहां राज्य में कई दिनों से चला आ रहा डॉक्टरों का हड़ताल आज खत्म हुआ. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री […]

Advertisement
  • April 4, 2023 12:56 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि जहां राज्य में कई दिनों से चला आ रहा डॉक्टरों का हड़ताल आज खत्म हुआ. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

ट्वीट कर दीं जानकारी

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दिया है. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि- ‘जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें.’ बता दें कि राज्‍य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले मिले. इसके साथ ही कल शाम तक 189 संक्रमित उपचाराधीन थे.

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने जानकारी साझा की है कि उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस कारण डॉक्टरी सलाह पर होम आईसोलेशन में हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि पूर्व में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपनी कोरोना जांच करा लें.

राहुल-प्रियंका भी थे साथ

बता दें कि दो दिन पहले अशोक गहलोत सूरत में थे. अशोक गहलोत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और अन्य कई कांग्रेस के नेताओं के साथ राजस्थान में थे. इस कारण अब राजस्थान कांग्रेस के साथ-साथ नेशनल कांग्रेस के कई नेताओं को भी सावधानी बरतनी पड़ेगी. इसके साथ ही अब सोनिया गांधी की भी कोरोना जांच होगी.

होम आइसोलेशन में हैं सीएम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा है कि देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से पांव पसार रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना मामले को देखते हुए डॉक्टरी सलाह दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों की सलाह पर वह कुछ दिन अपने आवास पर ही रहने वाले हैं.


Advertisement