Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बजट में सरकार का बड़ा ऐलान 12 लाख तक की कमाई पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

बजट में सरकार का बड़ा ऐलान 12 लाख तक की कमाई पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

जयपुर। केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं। वह आज अपना लगातार 8वां बजट पेश कर रही है। इस दौरान कुछ खास ऐलान किए गए हैं। आम बजट 2025 का पिटारा खुल गया। इस बार बजट में किसानों और आम लोगों को बड़ी राहत दी गई हैं। खनिजों […]

Advertisement
Budget 2025
  • February 1, 2025 7:07 am IST, Updated 3 weeks ago

जयपुर। केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं। वह आज अपना लगातार 8वां बजट पेश कर रही है। इस दौरान कुछ खास ऐलान किए गए हैं। आम बजट 2025 का पिटारा खुल गया। इस बार बजट में किसानों और आम लोगों को बड़ी राहत दी गई हैं।

खनिजों में मिलेगी शुल्क में छूट

बजट में निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुछ अहम खनिजों की सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी। कोबाल्ट उत्पाद, जिंक, एलईडी, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट मिलेगी। वित्त मंत्री के मुताबिक, सरकार इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर मूल सीमा शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करेगी। सरकार अगले 10 सालों तक जहाजों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल, घटकों पर बीसीडी की छूट देगी।

कैंसर की दवाओं के दाम में आएगी कमी

आम आदमी को बजट से बड़ी राहत मिली है। अब मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रिक कार जैसे सामान सस्ते दरों पर खरीद सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 82 सामानों में से सेस हटा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर के रोगियों के लिए जरूर 36 दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया। कैंसर के मरीजों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया। कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती दरों पर मुहैया कराई जाएंगी।

मोबाइल, टीवी की कीमतों में आएगी गिरावट

मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे। इलेक्ट्रिक कार के दामों में भी कमी आएगी। कपड़े भी सस्ते होंगे और लेदर का सामान भी कम कीमत पर मिलेगा। मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।


Advertisement