Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Hanumangarh News : शिक्षा के मंदिर में छेड़छाड़, टीचर ने छात्राओं के साथ किया अन्याय, विरोध करने पर देता था फेल करने की धमकी

Hanumangarh News : शिक्षा के मंदिर में छेड़छाड़, टीचर ने छात्राओं के साथ किया अन्याय, विरोध करने पर देता था फेल करने की धमकी

जयपुर: यू तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है, लेकिन यही शिक्षा के मंदिर में टीचर ने छात्राओं के साथ अन्याय किया है। दरशल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला से शर्मशार कर देने वाली ख़बर सामने आई है। हनुमानगढ़ के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्राओं के साथ गंदी हरकतें की है। बता […]

Advertisement
Hanumangarh News
  • April 28, 2024 4:20 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: यू तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है, लेकिन यही शिक्षा के मंदिर में टीचर ने छात्राओं के साथ अन्याय किया है। दरशल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला से शर्मशार कर देने वाली ख़बर सामने आई है। हनुमानगढ़ के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्राओं के साथ गंदी हरकतें की है। बता दें कि यहां पर पिछले छह महीने से एक टीचर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था। सभी छात्राएं टीचर की ये गंदी हरकतें झेल रहीं थीं, लेकिन उस में से एक छात्रा ने पिछले दिन हिम्मत कर टीचर की गंदी हरकतों को सबके सामने उजागर कर दिया।

एक छात्रा ने दिखाया हिम्मत

यह घटना तब हुई जब स्कूल की छात्राएं टीचर की हरकतों से ऊब गई और उसमे से एक छात्रा हिम्मत दिखाई और टीचर की करतूत को सबके सामने बता दिया। छात्राएं का कहना है कि जब भी टीचर उनके साथ गलत और गंदी हरकतें करता था तो छात्राएं इसका विरोध करती थी। लेकिन टीचर उन्हें धमकी देता था कि परीक्षा में उन सभी को फेल कर देगा। हलांकि शिक्षा के मंदिर में इस तरह से गंदी हरकते को अंजाम देना, शर्मशार करने वाली ख़बर है।

टीचर को किया गया अरेस्ट

जब टीचर की करतूत लोगों के समक्ष आया तो ग्रामीणों ने टीचर को निलंबित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस कड़ी में स्थानीय थाना पुलिस पॉक्सो एक्ट सहित एससी-एसटी एक्ट में FIR दर्ज कर शिक्षक को अरेस्ट कर लिया है। वहीं पीड़ित छात्राओं, परिजनों और ग्रामीणों से इस मामले में बयान भी लिया गया है। यह पूरा घटना हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र के एक गवर्नमेंट स्कूल की है।

यह है पूरा मामला

जिले के एक राजकीय स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने इस मामले में बताया कि हिंदी पढ़ाने वाला टीचर जयप्रकश पिछले कई महीनों से उनके साथ गंदी करतूत करता रहा है। मौका मिलते ही वो छात्राओं को बैड टच भी करता था। विरोध करने पर वह फेल करने की धमकी भी देता था। इस कड़ी में एक छात्रा ने कहा कि 16 अप्रैल को स्कूल में एग्जाम चल रहे थे, तब आरोपी टीचर छात्राओं को बैड टच किया। इस कड़ी में छात्राएं रोकर भागती नहीं तो जयप्रकाश (टीचर) उनका रेप भी कर सकता था।


Advertisement