जयपुर। गुरुवार यानी 1 फरबरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव आया है। करीब 25 करोड़ लोग PM मोदी के 10 […]
जयपुर। गुरुवार यानी 1 फरबरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव आया है। करीब 25 करोड़ लोग PM मोदी के 10 साल के कार्यकाल में गरीबी से बाहर निकले हैं। 80 करोड़ से अधिक लोगों को खाद्यान्न की चिंताओं को दूर कर निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला है। करीब 25 करोड़ लोग PM मोदी के 10 साल के कार्यकाल में गरीबी से बाहर निकले हैं। 80 करोड़ से अधिक लोगों को खाद्यान्न की चिंताओं को दूर कर निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। हमारी सरकार लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रही हैं। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को जड़ से खत्म किया है।
इस दौरान CM शर्मा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में 7 IIT , 16 NIT, 15 AIIMS और 7 IIM खोले गए हैं। 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को PM स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण सहायता प्रदान की गई है, उनमें से कुल 2.3 लाख स्ट्रीट वेंडरों को तीसरी बार ऋण दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा में प्रस्तुत 2024 का अंतरिम बजट भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था कि भारत में चार जातियां ही हैं- गरीब, महिलाएं, युवा और किसान, इन सभी की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण करना ही केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट “आम जनता का बजट है जो भारत के जन-जन के भविष्य को और निखारेगा”।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से इस बजट में रेल-हवाई क्षेत्र में वृद्धि की उम्मीद हैं, आम आदमी को और अधिक आवास, रोज़गार के 55 लाख नए अवसर, राज्यों को 75 हजार करोड़ का कर्ज़, सर्वाइकल कैंसर के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण, आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा क्षेत्र में वृद्धि, हाउसिंग क्षेत्र में प्रगति, धार्मिक पर्यटन एवं पर्यटकों में बढ़ोतरी की नई असीम संभावनाएं पैदा होंगी। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं और अधिक मज़बूत करने के लिए जो रक्षा बजट पेश किया गया है, उसकी मैं प्रशंसा करता हूं।