Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Interim Budget 2024: केंद्र सरकार की तरफ से आई अच्छी ख़बर, 20 हजार परिवारों को मिलेगा आवास, जानिए और क्या-क्या है, इस बजट में खास

Interim Budget 2024: केंद्र सरकार की तरफ से आई अच्छी ख़बर, 20 हजार परिवारों को मिलेगा आवास, जानिए और क्या-क्या है, इस बजट में खास

जयपुर। गुरुवार को केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट जारी किया। इस बजट ने किसी को झटका दिया तो किसी को झुमा भी दिया है। आयकर स्लैब में किसी तरह की परिवर्तन नहीं होने पर आयकर दाताओं को जहां निराशा हाथ लगी तो दूसरी तरफ आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और […]

Advertisement
Good news from the Central Government
  • February 2, 2024 6:23 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। गुरुवार को केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट जारी किया। इस बजट ने किसी को झटका दिया तो किसी को झुमा भी दिया है। आयकर स्लैब में किसी तरह की परिवर्तन नहीं होने पर आयकर दाताओं को जहां निराशा हाथ लगी तो दूसरी तरफ आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं के चेहरे खिल उठे।

20 हजार परिवारों को मिलने जा रहा इसका फायदा

जिले की करीब साढ़े सात हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं को आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थकेयर कवरेज मिलेगा। वहीं, आवास योजना की घोषणा मध्यम वर्ग के लिए किया गया, जिससे अब उनका घर बनाने का सपना साकार हो सकता है। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाने के उद्देश्य से जिले में करीब 20 हजार परिवारों को इसका फायदा मिलने जा रहा है। लखपति दीदी योजना से महिलाओं को रोजगार का अवसर बढ़ेगा। अंचल के यात्रियों को 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलने का फायदा भी मिलेगा। हालांकि दूसरी तरफ सीधे फायदे वाली घोषणाएं नहीं होने के कारण देश के कई राज्यों के लोगों के साथ-साथ राजस्थान वाशियों को भी काफी निराश होना पड़ा है।

सोलर सिटी घोषित सीकर जिले को मिल सकता है लाभ

देश में 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट सोलर फ्री बिजली प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत दिए जाने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत हाल ही में सोलर सिटी घोषित सीकर जिले को भी लाभ मिल सकता है। यहां के करीब 10 हजार परिवार सब्सिडी के साथ सोलर प्लांट लगाने पर फ्री बिजली का लाभ उठा सकते है।

नई रेल लाइन को लेकर थोड़ी उलझन

अंतरिम बजट से रींगस से खाटूश्यामजी तथा सालासर से नोखा रेल लाइन के सर्वे के बाद बजट मिलने की उम्मीद थी। पर बजट में अलग से नई रेल लाइन के लिए बजट का प्रावधान नहीं होने से इन लाइनों के लिए अब असमंजस की हालात बन गई है। हालांकि हजारों की संख्या में सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलने की योजना से अंचल के यात्रियों को भी लाभ मिलने की पूरा संभावना है।


Advertisement