जयपुर। राजस्थान के सीकर में स्थिति खाटूश्याम जी मंदिर (Khatu Shyam Mandir) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि आगामी 15 मई को भक्तों के लिए मंदिर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। दरअसल, यहां हर दिन लाखों भक्त खाटू श्याम का दर्शन करने आते हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए […]
जयपुर। राजस्थान के सीकर में स्थिति खाटूश्याम जी मंदिर (Khatu Shyam Mandir) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि आगामी 15 मई को भक्तों के लिए मंदिर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। दरअसल, यहां हर दिन लाखों भक्त खाटू श्याम का दर्शन करने आते हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए मंदिर कमेटी की तरफ से ये सूचना जारी की गई है। मंदिर में राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों से श्याम भक्त आते हैं। यही नहीं खाटूश्याम जी मंदिर में इन दिनों पहले की तुलना में ज्यादा लोग आते हैं।
मंदिर कमेटी के अनुसार, सभी श्याम भक्तों से अपील की जाती है कि 15 मई को श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के लिए श्याम जी का मंदिर 14 मई की रात्रि 10 बजे से सुबह 15 मई शाम पांच बजे तक मंदिर बंद रहेगा। साथ ही ये भी अपील की गई है कि भक्तगण शाम पांच बजे के बाद आएं।
दरअसल, राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) में आरती का समय शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन मौसम के हिसाब से तय है। शीतकालीन के अनुसार, मंगला आरती 5.30 बजे, शृंगार आरती सुबह 8 बजे, भोग आरती दोपहर 12.30 बजे होती है। जिसके बाद संध्या आरती 6.30 और शयन आरती रात में 9 बजे होती है।
वहीं ग्रीष्मकालीन में मंगला आरती 4.30 बजे, शृंगार आरती सुबह 7 बजे, भोग आरती दोपहर 12.30 बजे होती है। जिसके बाद संध्या आरती 7.30 और शयन आरती रात में 10 बजे होती है। मंदिर में सब कुछ पहले से कमेटी द्वारा तय है।
जानकारी के अनुसार, इन दिनों खाटूश्याम मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ गई है। मंदिर में जहां पहले लोग गर्मी के दिनों में कम आते थे। वहीं अब गर्मी में भी श्याम भक्तों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके पीछे कई कारण हैं। गौरतलब है कि रेलवे की बेहतरीन सेवा की वजह से भी भीड़ बढ़ी है। इसके अलााव मंदिर प्रशासन की तरफ से भी बेहतर सेवाएं दी जाती हैं।