Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी का किया अंतिम संस्कार, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी का किया अंतिम संस्कार, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार किया गया। नीरज का अंतिम संस्कार झालाना स्थित श्मशान घाट में किया गया है। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में रखा गया। कई […]

Advertisement
Neeraj Udhwani Last Rites
  • April 24, 2025 5:13 am IST, Updated 3 hours ago

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार किया गया। नीरज का अंतिम संस्कार झालाना स्थित श्मशान घाट में किया गया है। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में रखा गया।

कई नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे

जहां पर सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम नेता नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। सीएम भजनलाल शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी नीरज के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे। वासुदेव देवनानी और सीएम भजनलाल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नीरज की मां ज्योति से मिलकर बात की। साथ ही उन्हें सांत्वना दी।

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

इसके बाद नीरज उधवानी के पार्थिव शरीर को झालाना के मोक्ष धाम लाया गया है। जहां विधि-विधान से नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार किया गया। नीरज की अंतिम यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं। हर किसी में इस हमले को लेकर आक्रोश भरा है। झालाना मोक्षधाम में अंतिम संस्कार से पहले पत्नी आयुषी अपने पति नीरज उधवानी के शव को देखकर फूट-फूटकर रोई। परिजन उन्हें लगातार ढाढ़स बंधा रहे हैं, लेकिन, उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पत्नी हाथ जोड़कर खड़ी रही

वहीं, नीरज के बड़े भाई किशोर अंतिम संस्कार से पहले की होने वाली अंतिम प्रक्रिया में लगे हुए थे। जयपुर के झालाना स्थित श्मशान घाट में नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पत्नी आयुषी, बड़े भाई किशोर उधवानी समेत हजारों लोग भावुक होकर खड़े रहे। आयुषी चिता के पास हाथ जोड़करखड़ी रही और रोती रही।


Advertisement