Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan News: योग-अध्यात्म से राजस्थान विश्वविद्यालय में दिखाया जाएगा तनाव कम करने का लाइव टिप्स

Rajasthan News: योग-अध्यात्म से राजस्थान विश्वविद्यालय में दिखाया जाएगा तनाव कम करने का लाइव टिप्स

जयपुर। देश और विदेशो में बढ़ रहे तनाव के कारण लगातार लोग परेशान दिख रहे हैं . ऐसे में तनाव दूर करने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय में पहली बार इसको लेकर प्रबंध किया जाएगा। बता दें कि इस मामले का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव टेलीकास्ट के जरिए लोगों को योग-आध्यात्मिक से जुड़े सब कुछ […]

Advertisement
Live tips to reduce stress through yoga and spirituality will be shown in Rajasthan University
  • February 17, 2024 7:53 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। देश और विदेशो में बढ़ रहे तनाव के कारण लगातार लोग परेशान दिख रहे हैं . ऐसे में तनाव दूर करने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय में पहली बार इसको लेकर प्रबंध किया जाएगा। बता दें कि इस मामले का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव टेलीकास्ट के जरिए लोगों को योग-आध्यात्मिक से जुड़े सब कुछ समझाया भी जाएगा. इसका आयोजन 20 फरवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय में होगा. विवि के लाइफ लांग लर्निंग विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।

विभाग के निदेशक ने बताया…

लाइफ लांग लर्निंग विभाग के निदेशक प्रोफेसर प्रकाश शर्मा ने बताया, योगा के छात्र-छात्राओं की तरफ से भगवान शिव पार्वती की जोड़ी, विभन्न योगासनों का प्रदर्शन, ध्यान मुद्राओं का प्रदर्शन, शिव जी योगिक मुद्राएं, रामचरित मानस के कुछ चुनिंदा प्रसंग के साथ अन्य योगमय प्रस्तुति इस कार्यक्रम में दी जाएगी. बता दें कि राजस्थान के कोटा जिसे एजुकेशन हब कहा जाता है, वहां पिछले कई सालों से छात्रों का आत्महत्या का केस बढ़ता हुआ दिखा है। ऐसे में इस कार्यक्रम में इसे मुद्दा बनाकर पूरे प्रदेश में लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न किया जाएगा।

इस विषय पर होगा अधिक फोकस

देश भर में परीक्षा का माहौल है। सभी राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों से एग्जाम चल रहे है। ऐसे में परीक्षा पास आने से परीक्षार्थि अधिक तनाव में आ जाते है , कभी -कभी तो छात्र डर और भय के कारण अपनी जान तक गवां बैठते है। ऐसे में इस कार्यक्रम से परीक्षार्थी को अधिक सहूलियत मिलेगी और उन्हें इसके माध्यम से परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देने के लिए तैयार किया जाएगा. हमेशा जानकारी मिलते रहती है कि विवि के छात्रों को तनाव अधिक परेशान करती है। ऐसे में इस कार्यक्रम के आयोजन से बड़ा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम को योगा के स्टूडेंट्स करेंगे पेश

पोद्दार प्रबंधन संस्थान की निदेशक डॉ शिखा नैनावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान विवि के योगा के स्टूडेंट्स की तरफ से इस कार्यक्रम को प्रदर्शित किया जाएगा, इन्हें योग गुरु डॉ अनीता डंगवाल इसका संचालन करेगी. 20 फरवरी को दोपहर 12.15 तक इसका लाइव कार्यक्रम चलेगा।


Advertisement